Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारहोटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर 23 हजार की ठगी

होटल की फर्जी वेबसाइट बनाकर 23 हजार की ठगी

पुणे से परिवार के साथ उज्जैन पहुंचे युवक ने थाने में की शिकायत

अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। भगवान महाकालेश्वर के दर्शनों के लिये देशभर से इन दिनों हजारों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं जो होटलों में भी ठहरते हैं। ऐसे में लोगों के साथ ठगी के लिये सायबर बदमाशों ने एक और तरीका ईजाद कर लिया है। शहर के होटलों के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर अब देशभर के लोगों से ठगी कर रहे हैं। ऐसी शिकायत लेकर सुबह पुणे से परिवार के साथ आया युवक महाकाल थाने पहुंचा।

प्रमोद लड्ढा पिता रमेश निवासी पुणे महाराष्ट्र ने बताया कि उन्हें परिवार के साथ उज्जैन दर्शन के लिये आना था। इसलिये ऑनलाइन होटल सर्च की। मानसरोवर होटल की वेबसाइट पर 3 मार्च को दो रूम बुक कराये जिसके बदले ऑनलाइन ही दो दिनों के लिये 23 हजार रुपये भी जमा कर दिये। इसकी रिसीप्ट भी उन्होंने मोबाइल में ही डाउनलोड कर ली थी। प्रमोद को 9 मार्च को चैकइन करना था।

सुबह वह परिवार के साथ उज्जैन आये और सीधे मानसरोवर होटल पहुंचे जहां मैनेजर ने रूम पहले से बुक होने की बात से ही इन्कार कर दिया। प्रमोद लड्ढा महाकाल थाने पहुंचे और पुलिस को उनके साथ हुई ठगी की जानकारी दी। प्रमोद लड्ढा ने बताया कि सुबह 10 बजे चेकइन करना था लेकिन मैनेजर ने रूम नहीं होने की बात कहकर होटल से बाहर कर दिया।

पहले भी ठगा चुके हैं लोग…

उज्जैन में होटल बुक करने के नाम पर इंटरनेट पर दर्जनों फर्जी वेबसाइट चल रही हैं। इससे पहले मुंबई और गुजरात सहित देश के अन्य राज्यों के लोगों के साथ भी इसी प्रकार की ठगी हो चुकी हैं। हालांकि मंदिर समिति अथवा पुलिस द्वारा अब तक ऐसे फर्जी वेबसाइट की कोई सर्चिंग या कार्रवाई नहीं कराई गई है।

मैनेजर बोला हमारी होटल की कोई साइट नहीं

मानसरोवर होटल के मैनेजर रवि यादव ने बताया कि हमारी होटल की ऑनलाइन कोई वेबसाइड ही नहीं है और न ही ऑनलाइन रूम बुक किये जाते हैं। पुणे से आये परिवार के साथ फर्जी वेबसाइट बनाने वालों ने ठगी की होगी। ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर उज्जैन की होटलों के नाम से अनेक फर्जी वेबसाइड हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर