Advertisement

होटल में लगी भीषण आग, 2 की मौत

UP की राजधानी लखनऊ में सोमवार को लेवाना होटल में आग लग गई। इस अग्निकांड में 2 लोगों की मौत हो गई है। यहां कई लोग फंसे हैं, इन्हें खिड़की तोड़कर निकालने की कोशिशें जारी हैं। अब तक 18 लोगों को निकाला गया है। 15 के भीतर फंसे होने की खबर है। धुआं भर जाने की वजह से कई लोग बेहोश हो गए हैं। कुछ लोगों के झुलसने की भी सूचना है। दमकल की 15 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बताया जाता है कि लेवाना होटल लखनऊ के सबसे पॉश इलाके हजरतगंज में स्थित है. ये लखनऊ रेलवे स्टेशन से मात्र 10 मिनट की दूरी पर है. होटल के पास में ही हजरतगंज मेट्रो स्टेशन भी है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों की माने तो होटल में लगी आग काफी भीषण है. वहीं होटल के अंदर काफी लोग हैं. लोगों को इमरजेंसी एग्जिट तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है.

इसके अलावा लोग को निकालने के लिए होटल की खिड़कियों को भी तोड़ा गया है. वहीं घटना स्थल में झुलसे हुए लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए चार एंबुलेंस बुलाई गई है. इस दौरान बताया जा रहा है कि होटल में आग के धुंआ से दम घुटने के कारण भी कई लोग बेहोश हो गए हैं.

Advertisement

वहीं इस दौरान एक शख्स को बेहोश होने के बाद रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया है. वहीं बेहोश हुए शख्त को लखनऊ के अस्पताल में एंबुलेंस ले जाया जा रहा है. इस दौरान फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है. वहीं लखनऊ के डीएम ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. फंसे हुए लोगों को निकाला जा रहा है. हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है, जांच के बाद ही कारणों का पता चलेगा.

Advertisement

Related Articles