होमगार्ड सैनिक की अस्पताल में संदिग्ध मौत
एएसपी भूरिया के बंगले पर गार्ड की ड्यूटी करता था…
उज्जैन। एएसपी आकाश भूरिया के बंगले पर गार्ड की ड्यूटी करने वाले होमगार्ड सैनिक की रात को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
हरिश पिता शिवशंकर दयाल सक्सेना 59 वर्ष निवासी हाटकेश्वर विहार होमगार्ड सैनिक था और एएसपी आकाश भूरिया के बंगले पर गार्ड की ड्यूटी करता था। रात में ड्यूटी जाने से पहले उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान हरिश सक्सेना की मृत्यु हो गई।
उसके बेटे राहुल सक्सेना ने बताया कि पिता ने सीने में दर्द की शिकायत की थी इस कारण अस्पताल में भर्ती कराया था। वह पिछले कुछ दिनों से कर्ज के कारण टेंशन में थे। होम लोन भी ले रखा था। एएसपी के वाहन चालक दिलीप पाटीदार ने बताया कि रात में हरिश सक्सेना से फोन पर बात हुई थी जो तबियत खराब होने के कारण ड्यूटी पर नहीं आने का कह रहे थे।