होली गीत-संगीत-नृत्य के बीच भक्ति रस की होगी बौछार…
उज्जैन। अक्षरविश्व मीडिया समूह अपने नैतिक जिम्मेदारी के साथ सामाजिक, धार्मिक और परंपरागत सरोकार के दायित्व को विविध इवेंट्स के माध्यम निभाता रहा हैं। इसी क्रम में होली के अवसर पर 8 मार्च, बुधवार को ‘अक्षरविश्व रंग-तरंगÓ आयोजित होने जा रहा है। इसमें होली गीत-संगीत-नृत्य के बीच भक्ति रस की बौछार होगी।
8 मार्च, बुधवार को शाम 6.30 बजे से पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल, कालिदास अकादमी में कार्यक्रम आयोजित होगा । रामचंद्र गांगुलिया ग्रुप के होली गीत और प्रतिभा संगीत कला संस्थान के होली नृत्य की प्रस्तुति होगी इसके पश्चात विशेष
प्रस्तुति अंतराष्ट्रीय भजन गायक शर्मा बंधु- डॉ.राजीव शर्मा, मुकेश शर्मा, शैलेश शर्मा, मिथिलेश शर्मा की होगी। कार्यक्रम के सूत्रधार दिनेश दिग्गज होगे। अक्षरविश्व के अभिनव कार्यक्रम रंग तरंग में शहरवासी, कलाप्रेमी सपरिवार सादर आमंत्रित है। यह कार्यक्रम पूर्णत: नि:शुल्क है ।
भजनों की विशेष प्रस्तुति : अलग पहचान है शर्मा बंधुओं की
भजन गायन के क्षेत्र में उज्जैन के शर्मा बंधुओं की कुछ अलग ही पहचान है। बीते 30 वर्षों से शर्मा बंधुओं ने देश-विदेश में अपने भजनों की प्रस्तुति दे रहे हैं शर्मा बंधुओं के भजनों की अनेक सीडी भी जारी हुई है। शर्मा बंधुओं को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका हैं।