मामला : गलत ऑक्सीजन प्लांट लगाने का…
उज्जैन/होशंगाबाद। होशंगाबाद में प्रतिष्ठित डॉक्टर के हॉस्पिटल में उज्जैन के एक व्यक्ति की फर्म द्वारा गलत ऑक्सीजन प्लांट लगाने का मामला सामने आया हैं। होशंगाबाद में पुलिस ने उज्जैन के युवक पर 420 का प्रकरण दर्ज किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार होशंगाबाद में डॉक्टर अपूर्व पांडे से ऑक्सीजन प्लांट में 28 लाख रुपए की धोखेबाजी हुई। उन्होंने अपने न्यू पांडे नर्सिंग होम पर उज्जैन की फर्म से ऑक्सीजन प्लांट लगवाया था। प्लांट से शुद्ध (प्योर) ऑक्सीजन नहीं मिलने पर डॉक्टर पांडे ने कोतवाली होशंगाबाद में शिकायत की। इस पर प्लांट के लगाने वाले हेमंत मराठा निवासी उज्जैन के खिलाफ 420 का केस दर्ज हुआ हैं।
बताया जाता हैं कि डॉ. अपूर्व पांडे ने पिछले 8 माह पहले अपने एकता चौक स्थित न्यू पांडे नर्सिंग होम में ऑक्सीजन प्लांट बनवाया था। उज्जैन के हेमंत मराठा को 28 लाख रुपए ऑक्सीजन के दिए। ऑक्सीजन प्लांट से अप्रैल 2021 से पूरी तरह काम नहीं कर रहा था। प्लांट ठीक करने के लिए डॉक्टर ने कई बार हेमंत मराठा से कहा लेकिन वह सुधार करने नहीं आया। प्लांट पर उनके करीब 28 लाख रुपए खर्च हुए हैं। ऑक्सीजन प्योर नहीं मिलने और धोखाधड़ी होने से डॉक्टर अपूर्व ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत की। जांच के उपरांत और दस्तावेज मिलने के बाद होशंगाबाद कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया हैं।