अंधेकत्ल में आज आएगी पीएम रिपोर्ट
सड़ी हुई लाश पर कीड़े के करण जख्म नहीं दिखे
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:छोटी मायापुरी स्थित बंद कमरे में मिली युवक की सड़ी हुई लाश के मामले में आज पीएम रिपोर्ट आएगी। इसके बाद ही मौत की असली पुलिस स्पष्ट कर पाएगी बंद कमरे में चार दिन से सड़ते हुए पड़ी लाश पर इतने कीड़े थे कि जख्म दिखाई नहीं दे रहे थे। हालांकि पीएम के दौरान डॉक्टर्स ने पाया कि मृतक का गला रेता हुआ था जिससे यह तो तय हो गया है कि यह हत्या का ही मामला है। पुलिस हर एंगल से आरोपी तक पहुंचनेे के प्रयास में जुट गई है।
जांच अधिकारी नीतेेश मिथोरिया ने बताया कि आगर नाका निवासी जितेंद्र पिता लालाराम रायकवार की मौत के मामले में पुलिस जांच कर रही है। सोमवार शाम बंद कमरे में मिले उसक ा शव पूरी तरह सड़ चुका था। पूरे शरीर पर कीड़े थे।जख्म भी दिखाई नहीं दे रहे थे।
मंगलवार को जब डॉक्टर्स ने पीएम किया तो गले पर घाव दिखाई दिए हैं। बुधवार शाम तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ जाएगी इसके बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। हालांकि परिस्थितियां पूरी तरह से हत्या की कहानी बता रही है। जितेंद्र बंद कमरे में मृत पड़ा था। दरवाजा बाहर से बंद था जिस पर ताला लगा हुआ था।
किसी ने हत्या कर बाहर से ताला लगाया और भाग गया। हत्यारा कोई परिचित है जिसे कमरे की पूरी जानकारी थी। योजनाबद्ध तरीके से हत्यारे ने वारदात को अंजाम दिया है। परिजन का कहना है कि उसकी किसी से भी दुश्मनी नहीं थी। किसी ने क्यों उसकी हत्या की है यह बता पाना मुश्किल है। हालांकि पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही पुलिस हत्यारे तक पहुंच जाएगी।