Advertisement

अजाक थाने का स्टाफ ही गैर हाजिर

विशेष सफाई अभियान के लिए पहुंचे एसपी…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सिलसिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर पुलिस कार्यालयों, थाने, चौकियों में विशेष सफाई अभियान चलाने के आदेश जारी किए गए है। इसी कड़ी में गुरुवार को एसपी सचिन शर्मा गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम, एसपी ऑफिस और अजाक थाने पहुंचे थे।

कंट्रोल रूम भवन, परिसर का अवलोकन कर एसपी शर्मा अजाक थाने पहुंचे, तो यहां केवल एक ही प्रधान आरक्षक थे। अन्य स्टाफ के संबंध में जानकारी मांगने पर बताया गया कि फील्ड ड्यूटी पर है। एसपी ने थाने में उपलब्ध ड्यूटी चार्ट को देखने के बाद प्रधान आरक्षक को निर्देश दिए कि सभी को ऑफिस में मेरे समक्ष हाजिर किया जाए। एसपी ने निर्देश दिए कि कार्यालयों में स्वच्छता की दृष्टि से अनुकूल वातावरण निर्मित करने और कर्मचारियों को साफ सफाई रखने प्रोत्साहित किया जाए।

Advertisement

Related Articles