अधेड़ ने बहन और भानजी से की मारपीट

उज्जैन।। इंगोरिया के ग्राम चिंचोडिया में रहने वाले एक अधेड़ ने अपनी सगी बहन और भानजी से लाठी और पत्थर से मारपीट कर दी। वारदात में बहन को सिर में गंभीर चोंट आई है उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बताया श्यामूबाई पति रायङ्क्षसह उम्र 55 साल और उनकी बेटी दीपिका से समरथ पिता रतनलाल ने मारपीट की। भानजी दीपिका ने बताया कि मामा समरथ नानी को खाना भी नहीं देते हैं
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नानी ने अपनी पूरी जमीन भी मामा के नाम कर दी है। इसके बावजूद बेटे उनका ध्यान नहीं रखते। कुछ दिनों से नानी को बेटी और नातीन भोजन दे रहे थे और अपने साथ्ज्ञ रख रहे थे इसी बात से नाराज होकर समरथ ने बहन और भानजी से मारपीट कर दी। पुलिस ने समरथ के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।