अफसर के ठेकेदार की ऐसी दबंगई, PHE अफसर के दफ्तर में गालियां

विडियो वायरल, विभाग के अफसर खामोश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अफसर के ठेकेदार की ऐसी दबंगई, पीएचई अफसर के दफ्तर में गालियां

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:पीएचई के सहायक यंत्री बडऩगर के दफ्तर में एक ठेकेदार की दबंगई की चर्चा विभाग में जमकर हो रही है। खास बात यह कि विभाग के अफसर भी इस मामले में दो दिन बाद भी कोई एक्शन नहीं ले सके हैं। इस घटना का वीडियो भी अफसरों से लेकर कर्मचारियों के बीच वायरल हो रहा है।

advertisement

मामले की लिखित शिकायत कर्मचारियों ने पीएचई के कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर को भी भेजी है। शिकायत में कहा गया है कि अशोकनगर के ठेकेदार बांके बिहारी ने 7 अगस्त को बडऩगर के सहायक यंत्री कार्यालय में जमकर हंगामा किया। इसका वीडियो भी चर्चा में है, जिसमें ठेकेदार गालियों की बरसात कर कह रहा ये हिंदुस्तान है, पाकिस्तान नहीं। जाति और धर्म के नाम पर मुझे परेशान किया जा रहा है।

पैसे से मानना है या जूते से बता दे, वैसा कर देंगे। प्रभारी सहायक यंत्री सलीम खान ने कहा घटना हुई है। जब पूछताछ होती है तो ठेकेदार ऐसे गुस्से निकालते हैं। कर्मचारियों ने शिकायत में कहा है कि ठेकेदार को जाफला, झलारिया, उंटवास, लखेसरा, रणवा में काम का ठेका 2022 में दिया गया था। इसी को लेकर यह हंगामा किया गया। सहायक यंत्री ने यह शिकायत भेजी है।

advertisement

नेमप्लेट पर पुराने अफसर का नाम

बडऩगर में दफ्तर की नेमप्लेट पर ट्रांसफर हो चुके अमित का नाम है जबकि वे कुछ समय पहले ही देवास स्थानांतरित हो चुके हैं।

Related Articles

close