Advertisement

अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर तहसीलदार जिला मुख्यालय अटैच….

सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज . भोपाल:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों को आमजन से शालीन तरीके से पेश आने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि अधिकारी आमजन से वार्तालाप में शालीन और भद्र भाषा का ही प्रयोग करें। असभ्यता और अशालीन या अभद्र भाषा का प्रयोग स्वीकार्य नहीं है। सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र है।

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संज्ञान में देवास जिले के सोनकच्छ तहसीलदार के वायरल वीडियो के आने पर कलेक्टर ने सख्त कदम उठाया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर देवास ने सोनकच्छ तहसीलदार को हटाकर जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया है।

Advertisement

बता दें कि देवास जिले के सोनकच्‍छ की तहसीलदार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इस वीडियो में उन्हें किसानों को हड़काते हुए देखा गया। वह किसानों के अंग्रेजी बोलने पर भड़क गई और उन्हें फटकार लगाने लगीं। वीडियो में तहसीलदार अंजली गुप्ता को कहते हुए सुना गया कि आपने सरकार चुनी है, मैं रिस्पॉन्सिबल नहीं हूं। उन्होंने कहा कि दो शब्‍द अंग्रेजी के क्‍या सीख लिए, बोलने लगे ‘यू आर रिस्‍पॉन्सिबल’। इस दौरान उन्हें- चूजे हैं, अंडे से निकले नहीं जैसी बातें कहते हुए सुना गया।

Advertisement

दरअसल, सोनकच्छ क्षेत्र में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड 132 के. वी. लाइन के टॉवर खड़े कर रही है। इन्हें किसानों के खेत में लगाया जा रहा है। खड़ी फसल में लाइट के पोल लगाने को लेकर किसान और तहसीलदार के बीची तीखी नोकझोंक हो गई थी।

Related Articles