टॉयलेट में छुपाया था खजाना
बंगाल में टीचर भर्ती घोटाले में ममता सरकार की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है .बुधवार यानि आज प्रवर्तन निदेशालय ने ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट पर छापा मारा.जहा लोगो के होश उड़ गए .ईडी को करीब 28.90 करोड़ रुपए कैश और 5 किलो सोना मिला है।
अर्पिता मुखर्जी के दूसरे फ्लैट में यह रकम टॉयलेट में छुपाकर रखी गई थी और इतनी बड़ी रकम को गिनने के लिए ईडी के अधिकारियों को नोट गिनने की 3 मशीन लगानी पड़ी।
ED के अधिकारी फ्लेट से लगभग 29 करोड़ रुपये की नकदी के साथ 10 ट्रक भरने के बाद वहां से निकले। अर्पिता मुखर्जी के आवास से अब तक कुल 40 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं।
उत्तर 24 परगना: ED के अधिकारी पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया आवास से निकले। वहां से लगभग 29 करोड़ रुपये की नकदी के साथ 10 ट्रंक भरने के बाद वहां से निकले। अर्पिता मुखर्जी के आवास से अब तक कुल 40 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। pic.twitter.com/28BfABNvk5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2022
इस घोटाले के उजागर होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी ने ममता को कटघरे में ला खड़ा किया है. BJP नेता Dilip Ghosh का दावा है कि शिक्षक घोटाला 40-50 करोड़ का नहीं बल्कि 1000 करोड़ से ज्यादा का है. Scam के खिलाफ बंगाल BJP ने आज रैली निकालेगी. दोपहर 1 बजे कॉलेज स्क्वॉयर के धर्मतल्ला तक मार्च करेगी.
इस बीच ममता बनर्जी ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों के इस्तेमाल को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी एजेंसी का इस्तेमाल कर रही है.
Maharashtra पर कब्जा किया, अब Chhattisgarh और Jharkhand में कोशिश चल रही है लेकिन बंगाल में उन्हें बंगाली हरा देगा. बंगाल को तोड़ना आसान नहीं है क्योंकि यहां आपको पहले रॉयल बंगाल टाइगर Bengal Tiger से लड़ना होगा. BJP नेता मिथुन Mithun Chakraborty ने भी पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी को लेकर ममता सरकार को घेरा है.