अवकाश के दूसरे दिन खुली ओपीडी 9.20 बजे तक एक भी डॉक्टर नहीं

भीड़ में खड़े मरीज बोले… ऐसी लापरवाही के कारण लोग यहां आने से परहेज करते हैं
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन रविवार अवकाश के बाद दूसरे दिन क्रिसमस अवकाश होने के कारण ओपीडी में मात्र 2 घंटे काम होना था उसके बावजूद भी निर्धारित समय 9 बजे के 20 मिनिट बाद तक ओपीडी में एक भी डॉक्टर नहीं पहुंचा जिस कारण मरीजों की भीड़ लग गई।
सर्दी, खांसी, बुखार के अलावा जिला चिकित्सालय में गंभीर मरीजों के आने का सिलसिला 24 घंटे लगा रहता है। अवकाश के दिनों में मरीजों का उपचार इमरजेंसी में होता है। रविवार अवकाश होने के बाद सोमवार को क्रिसमस का भी अवकाश है इस कारण नियमानुसार ओपीडी सिर्फ दो घंटे खोलकर डॉक्टरों को मरीजों का उपचार करना था। जिला चिकित्सालय में ओपीडी खुलने का समय सुबह 9.00 बजे हैं।
इसी के चलते मरीज निर्धारित समय से पूर्व पहुंचे और पर्ची बनवाकर डॉक्टर के चैम्बर में गये लेकिन यहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। सुबह 9.20 तक जब कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा तो आरएमओ को इससे अवगत कराया गया। उन्होंने तुरंत किसी डॉक्टर को ओपीडी में पहुंचाने की बात कही तब तक ओपीडी के बाहर करीब 25 से अधिक महिला-पुरुष मरीजों की भीड़ लग चुकी थी।
मरीजों का कहना था कि ऐसी लापरवाही के कारण ही लोग जिला अस्पताल में उपचार कराने नहीं आते। ओपीडी के अलावा अपने-अपने चैम्बर में बैठने वाले डॉक्टर भी नहीं मिलते ऐसे में मरीज उन्हें तलाश करते हुए अस्पताल में भटकते रहते हैं।









