Advertisement

आचार संहिता लागू होने के 5 दिन बाद जागा परिवहन विभाग

80 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

वाहनों की जांच कर गलत नंबर प्लेट की जब्त

 

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन निर्वाचन आयोग के स्पष्ट निर्देश है कि आचार संहिता के लागू होते ही नियम-कायदों का पालन सख्ती से होना चाहिए। उज्जैन का परिवहन विभाग है कि आचार संहिता लागू होने के 5 दिन बाद जागा और कार्रवाई प्रारंभ की। विभाग के अमले ने शहर के भीतर आने वाले मार्ग पर खड़े होकर वाहनों की जांच की। ऐसे वाहनों की नंबर प्लेट की जब्त जो गलत तरीक से थी। इसके साथ ही पद नाम की प्लेट को भी हटवाया

Advertisement

आरटीओ विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने नानाखेड़ा लाल गेट पर वाहनों की चैकिंग शुरू की। इस दौरान चौपहिया वाहनों पर सांसद, विधायक, सामाजिक संगठन व राजनीतिक पद लिखी ने प्लेट के साथ ही हूटर निकाल कर वाहन के दस्तावेज, लायसेंस चैक किए। कागज नही होने पर वाहन चालकों एवं नंबर प्लेट नियमानुसार नही होने से करीब 80 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।

आरटीओ संतोष कुमार मालवीय ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद जिले में संचालित अवैध वाहन और खास कर राजनीतिक पद लिखकर नेम प्लेट लगाकर वाहनों चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की है। करीब 80 वाहनों को पकड़कर करीब 30 हजार रूपए का जुर्माना मौके पर वसूल किया है। गौरतलब है कि निजी वाहनों पर हूटर, सायरन लगाना एवं वाहन की नंबर प्लेट पर नंबर के अलावा राजनीतिक चिन्ह या पदनाम लिखना मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन है। इस तरह के वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने का प्रावधान भी है।

Advertisement

तो दो माह तक नहीं छूटेंगे ई-रिक्क्षा, ऑटो

आरटीओ मालवीय ने बताया कि शहर में ऑटो, ई-रिक्क्षा, मैजिक वाहनों की संख्या ज्यादा है। अगर इन वाहनों पर किसी भी राजनीतिक पार्टी का फोटो, बैनर लगा है तो इसे तत्काल हटा लें। अगर चैकिंग के दौरान कार्रवाई हुई तो वाहन दो महिने नही छूट सकेंगे। इसके अलावा जुर्माने की कार्रवाई अलग से होगी। शहर में चैकिंग अभियान जारी रहेगा।

Related Articles