उज्जैन। आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंग अभियान से इन दिनों शहर राष्ट्रीय भक्ति की भावना से सरोबार है। रविवार को अलग-अलग संगठनों द्वारा यात्रा निकाली गइ तो हर जगह तिरंगा नजर आ रहा था।
फूल माला, शॉल व श्रीफल से सम्मान के बाद मिलेगी बैंक की पासबुक
उज्जैन। हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों में कोर्ट द्वारा सुनाई गई सश्रम कारावास या आजीवन कारावास की जेल में सजा भुगत रहे 33 बंदी इस साल स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का आसमान देखेंगे। कारण है जेल में सजा काटने के दौरान इनका अच्छा चाल चलन और सामान्य जीवन जीने की इच्छा शक्ति।
स्वतंत्रता दिवस पर शासन द्वारा प्रदेश की विभिन्न जेलों में सजा काट रहे बंदियों को अच्छे चाल चलन के रिकार्ड को देखते हुए प्रतिवर्ष सजा माफी दी जाती है। यह माफी अधिकतम 6 वर्ष की हो सकती है। इस साल केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ से 32 पुरुष और 1 महिला बंदी की सजा माफी हुई है। इनमें हत्या के मामले में सश्रम कारावास काट रहे बंदियों की संख्या अधिक है।
जेल अधीक्षक उषा राज ने बताया कि सश्रम कारावास की सजा काटने के दौरान 10 वर्ष, 12 वर्ष से अधिक की सजा काट चुके बंदियों की कुल सजा में घट रहे वर्षों को जोड़कर उनके अच्छे चाल चलन और सजा के दौरान जेल में अच्छा काम करने के रिकार्ड को देखते हुए सजा माफी की अनुशंसा शासन को भेजी गई थी। इनमें एक महिला सहित कुल 33 बंदियों की सजा माफ हुई है। बता दें कि प्रतिवर्ष सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस, स्वाधीनता दिवस या अन्य अवसर विशेष पर अच्छे आचरण रखने वाले कैदियों को विधिवत प्रक्रिया का पालन करने के बाद रिहा किया जाता है। इनके सामाजिक जीवन स्तर को श्रेष्ठ बनाने भी मदद की जाती है।
निबंध, गीत संगीत प्रतियोगिता भी
स्वतंत्रता दिवस की शाम केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ में भी खास होने वाली है। रात में यहां बंदियों के बीच निबंध प्रतियोगिता के अलावा गीत संगीत प्रतियोगिता भी होगी और अच्छा प्रदर्शन करने वाले बंदियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
सम्मान के साथ होगी रिहाई
जेल अधीक्षक उषा राज ने बताया कि सश्रम कारावास की सजा काट रहे बंदियों को काम के बदले मिलने वाली राशि को उनके बैंक अकाउंट में जमा किया जाता है। 15 अगस्त की सुबह शॉल, श्रीफल और फूलमाला पहनाकर रिहा होने वाले बंदियों का सम्मान कर उन्हें जेल में रहते हुए काम के बदले मिली राशि की पासबुक भी सौंपी जायेगी।
मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
उज्जैन। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह 15 अगस्त सोमवार को दशहरा मैदान पर आयोजित किया जाएगा। उज्जैन जिले के प्रभारी एवं वाणिज्यकर, वित्त,योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा समारोह में
सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
अतिथि आगमन 8.58 पर
ध्वजारोहण, परेड सलामी, बैंड द्वारा राष्ट्रीय धुन, मध्य प्रदेश गान 9 पर
परेड का निरीक्षण,मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन 9.10 से 9.30 तक
राष्ट्रपति की जय के नारे,हर्ष फायर व मार्च पास्ट 9.30 से 9.45 तक
सांस्कृतिक कार्यक्रम 9.45 से 10.00 तक
पारितोषिक वितरण 10.00 बजे।
एसपी बाइक पर निकले तिरंगा यात्रा लेकर….
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सुबह डीआरपी लाइन हेलीपेड से एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला की अगुवाई में पुलिस द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। एसएसपी मोटर सायकल पर तिरंगा लेकर थानों के पुलिसकर्मियों के साथ शहर के विभिन्न मार्गों पर निकले।