आटे से भरे ट्रक के ब्रेक फेल…

By AV NEWS

रीवर्स में ओट तोड़कर हरिफाटक ब्रिज की रेलिंग के सहारे लटका ट्रक

हादसा टला…

उज्जैन।राजस्थान से आटा भरकर इंदौर की तरफ जा रहे ट्रक के हरिफाटक ब्रिज पर ब्रेक फैल हो गये। ट्रक रीवर्स आया तो क्लिनर ने ओट लगाई जिसे तोड़ते हुए ट्रक पुल की रेलिंग पर लटक गया।

ट्रक क्लिनर शंकर पिता मादुराम निवासी देवली राजस्थान ने बताया कि ड्रायवर रामकिशन के साथ ट्रक में कोटा से आटा भरकर इंदौर के लिये रवाना हुए थे। सुबह करीब 5.30 बजे हरिफाटक ब्रिज आधा चढऩे के बाद अचानक ट्रक का प्रेशर डाऊन हो गया।

ड्रायवर रामकिशन ने ब्रेक लगाकर ट्रक को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन ट्रक रीवर्स आने लगा। शंकर ने पहिये के नीचे ओट भी लगाई पर ट्रक नहीं रुका और ओट तोड़ते हुए फुटपाथ से टकराने के बाद रेलिंग पर जाकर अटक गया। सूचना मिलने पर महाकाल पुलिस यहां पहुंची। ट्राफिक डायवर्ट कराया और ट्रक को पुलिया से उतरने के प्रयास शुरू किये गये। दुर्घटना में किसी को चोंट नहीं आई है।

Share This Article