आठ दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का शुभारंभ

बालिका आत्मरक्षा के लिए निर्भर होना चाहिए
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन, विश्व बैंक परियोजना, सेंसिटीज़शन प्रोग्राम अंतर्गत शास. माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की आई.क्यू.ए.सी द्वारा छात्रों के लिए छात्रों द्वारा आयोजित 8 दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का शुभारंभ 2 जनवरी को किया गया।
मुख्य अतिथि कर्नल ज्ञानप्रकाश चौधरी, कमान अधिकारी, 10 म.प्र. बटालियन एन.सी.सी. ने विशिष्ट व्याख्यान राइट टू सेल्फ डिफेंस विषय पर कहा कि प्रत्येक बालिका को अपनी आत्मरक्षा स्वयं करने के लिए निर्भर होना चाहिए और इस तरह की आवश्यकता की पूर्ति के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर महती भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. जे.एल. बरमैया ने की।
बटालियन के सूबेदार दलबारासिंह, हवलदार निर्मलसिंह ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर कैप्टन डॉ. मोहन निमोले, डॉ. ममता पंवार, डॉ. जी.एल. खगोड़े के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया। विद्यार्थियों को प्रशिक्षण ट्रेनर ज्योति बैरागी, कंचन कुशवाह ब्लैक बेल्ट द्वारा दिया जायेगा। डॉ. भीमसेन अखंड, डॉ. जफर महमूद, ले. डॉ.दिनेश जोशी, डॉ. सुरेश मकवाना, प्रो. शुभम कुम्हारे, डॉ. आयुषी सूर्यवंशी उपस्थित थे।