आना होता है उज्जैन, पहुंच जाते है तपोभूमि…!

By AV NEWS

दिशा सूचक नजर नहीं आने से ट्राइएंगल पर भटक रहे वाहन

आना होता है उज्जैन, पहुंच जाते है तपोभूमि…!

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:उज्जैन-देवास फोरलेन का करीब 80 फीसदी काम हो गया है। इस पर वाहन भी दौडने लगे है। इस फोरलेन का मताना में क्रासिंग है। इस ट्राइएंगल से एक रास्ता इंदौर रोड और दूसरा रास्ता दताना-चंद्रेसरा-चंदे्रसरी-नागझिरी से उज्जैन शहर की ओर आता है।

यह पर सही दिशा सूचक नहीं होने के कारण उज्जैन शहर की ओर आने वाले वाहन चालक मार्ग की गफलत में फोरलेन से तपोभूमि तक पहुंच रहे है।

यहां आकर सही रास्ता पता चलता है,तो शहर में आने के लिए करीब 8 किमी का अधिक सफर तय करना पड़ता है। मताना में जो दिशा सूचक लगा है,वह ट्राइएंगल से करीब 300-350 मीटर दूर है। देवास से आने वाले को अव्वल तो नजर नहीं आता है। बोर्ड पर भी इंदौर रोड़ की रास्ते को उज्जैन दर्शाया गया है।

Share This Article