Advertisement

आपका शहर-आपकी दुकान’ महाअभियान से शहर के बाज़ार गुलज़ार

ग्राहक संतुष्ट तो व्यापारी भी खुश….

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। दीपोत्सव की दस्तक हो चुकी है। बाजारों में अब रोशनी के साथ कारोबार की रौनक भी दिखने लगी है। बहुत हुआ ऑनलाइन कारोबार अब हम चले अपने शहर के बाजार के नेक इरादों को लेकर अक्षरविश्व के अभियान आपका शहर आपकी दुकान को शानदान रिस्पांस मिलने लगा है। अभियान का प्रतिफल है कि ‘आपका शहर-आपकी दुकान’ महाअभियान से शहर के बाजार गुलजार हो गए है। ग्राहक संतुष्ट तो व्यापारी भी खुश है।

स्थानीय स्तर पर खरीदारी को

Advertisement

लेकर कुछ अलग ही रंगत बाजारों में नजर आ रही हैं। बेहतर क्वालिटी के साज-ओ-सामान और मटैरियल को पाकर ग्राहक खुश है तो व्यापार अच्छा होने से कारोबारी प्रसन्न है। शहरवासियों ने अक्षरविश्व की अनूठी एवं अभिनव पहल के साथ कदम ताल करते हुए संकल्प ले लिया है कि इस दिवाली पर अपने शहर की दुकानों से खरीदी करना प्राथमिकता होगी।

अक्षर विश्व का अभियान सफल, बाजार में बढ़ी रौनक से मिला सर्टिफिकेट…

Advertisement

परिवार के साथ निकले और बाजारों में रौनक लौटाए। अपने शहर के बाजारों में मजबूत अर्थव्यवस्थाओं की दीप जलाए। दीपावली का उल्लास पहले जैसा हुआ है। शहर के बाजारों की आर्थिक तरक्की के लिए लोगों ने योगदान दिया। इसमें अक्षरविश्व की सार्थक पहल रही हैं।जयप्रकाश राठी, पूर्व अध्यक्ष दौलतगंज व्यापारी एसोसिएशन

ग्राहक को संतुष्टि तो बाजार और प्रतिष्ठनों में जाकर खरीदारी में मिलती है। ऑनलाइन व्यापार ने इस परंपरा को खत्म कर दिया था, लेकिन अक्षरविश्व के अभियान से जनजागरण हुआ और बाजारों में रौनक लौटी हैं। शहरवासियों को भी इसमें सहयोगी बनना चाहिए। वासू केसवानी, पूर्व संचालक विक्रमादित्य सहकारी बैंक

स्वाभाविक रूप से, जब ई-कॉमर्स वेबसाइटों जैसे ऑनलाइन व्यवसायों की बात आती है, तो ग्राहकों को भौतिक रूप से वस्तुओं के साथ बातचीत करने का अवसर नहीं मिलता है। अक्षरविश्व ने अपने महाअभियान से व्यापार-व्यवसाय को बढ़ावा दिलाया, ग्राहकों का रूख भी बाजारों की तरफ कर दिया। सुरेश चावला, व्यापारी

Related Articles