Advertisement

आबकारी आरक्षक की पूजा करते समय मौत

उज्जैन। आबकारी विभाग में पदस्थ आरक्षक की घर में पूजा करते समय मृत्यु हो गई। परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बंशीलाल पिता निर्भय गेहलोत 42वर्ष निवासी अन्नपूर्णा नगर आबकारी विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ था। घर में शाम करीब 7 बजे पूजा कर रहा था तभी बेहोश होकर गिर गया।

परिजन जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने बंशीलाल को मृत घोषित कर शव को पीएम रूम में रखवाया। परिजनों ने बताया बंशीलाल की बेटी पूजा गेहलोत चरक अस्पताल में महिला चिकित्सक है।

Advertisement

महिला ने लगाई फांसी

इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र के मारुति नगर में सुनिता पति जितेंद्र रहते हैं। दंपत्ती की बेटी भी है। जितेंद्र बेटी के साथ घर के नीचे वाले हिस्से में सो रहा था। पत्नी ऊपर के कमरे में थी। बेटी की जब नींद खुली तो पति उसे लेकर ऊपर गया, जहां उसकी पत्नी फंदे पर लटकी हुई नजर आई।

Advertisement

रिश्तेदार ने ससुराल में चोरी करवाई नहीं लौटा रही रुपए तो खाया जहर

उज्जैन। जांसापुरा में रहने वाली विवाहिता ने मायके में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

शबा पति मो. वसीम 20 वर्ष निवासी जांसापुरा का मायका गुलमोहर कॉलोनी आगर नाका में है। शबा ने बताया कि 6 माह पहले मामी शबनम के कहने पर ससुराल में जेठानी शाईस्ता का 3 तौला वजनी सोने का हार व 3 लाख रुपये चोरी कर लिये थे।

रुपये मामी को दे दिये और हार मेरे पास था जिसे ससुराल वालों ने मेरे पास से तलाश लिया लेकिन कुछ नहीं कहा। मामी से रुपये वापस मांगे तो वह आनाकानी करने लगी और धमकी भी दी जिसके खिलाफ कलेक्टर व एसपी को शिकायती आवेदन भी दिया लेकिन पुलिस ने मामी को नहीं पकड़ा। पिछले डेढ़ माह से मायके में रहने के बाद कल जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। अस्पताल कम्पाउण्डर ने जीवाजीगंज पुलिस को इसकी सूचना दी है।

उन्हेल रोड से बिजली के सात खंबे चुरा ले गए बदमाश

उज्जैन। विद्युत कंपनी के सामान की लगातार चोरी हो रही हैं। अभी तक तो कंपनी के विद्युत ट्रांसफर से आईल और तार ही चोरी हो रहे थे। अब बदमाश बिजली के खंबे भी चुराकर ले जा रहे हैं। इस तरह की चोरी की यह दूसरी घटना है।
नागदा थाना पुलिस के अनुसार ग्राम गुराडिय़ा फंटा उन्हेल रोड से अज्ञात बदमाश सात नग लोहे के बिजली के खंबे चुराकर ले गए। चोरी की यह घटना 25-26अगस्त की रात में हुई।

इसकी रिपोर्ट बिजली विभाग के कर्मचारी इंद्रपालसिंह पिता शिवलाल लोधी ने दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। इससे पहले भी कई थाना क्षेत्रों में विद्युत ट्रांसफर से आईल और तार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं बिजली के खंबे भी चोरी हुए हैं। विद्युत कंपनी का सामान खुले और जंगलों में रहता है जहां से आसानी से चोरी हो जाता है।

Related Articles