Advertisement

आरटीओ की हिदायत और सख्ती के बाद भी बस ऑपरेटरों की मनमानी

जुर्माने की कार्यवाही के बाद भी जगह-जगह बसें रोककर बैठा रहे सवारी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन कलेक्टर के निर्देश पर आरटीओ द्वारा स्टैंड से बस रवाना होने के बाद जगह-जगह वाहन रोककर सवारी बैठाने वाले बस ऑपरेटरों पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन बस ऑपरेटर हिदायत व सख्ती के बाद भी नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

 

आरटीओ संतोष मालवीय ने पिछले दिनों बस ऑपरेटरों को मीटिंग लेकर समझाइश दी थी कि बस स्टैंड से रवाना होने के बाद बसों को जगह-जगह रोककर सवारी न बैठाएं। ऐसा करते पाए जाने पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।, लेकिन बस ऑपरेटरों ने आरटीओ की समझाइश को दरकिनार करते हुए मनमर्जी जारी रखी इसके बाद आरटीओ की टीम ने चरक अस्पताल के बाहर, जिला अस्पताल के बाहर ऐसे बस ऑपरेटरों के खिलाफ 10 हजार रुपए के जुर्माने की कार्रवाई भी की।

Advertisement

हालांकि आरटीओ की इस कार्यवाही का भी बस ऑपरेटरों पर कोई असर नहीं पड़ा और वर्तमान में बस ड्राइवर देवासगेट से बस रवाना होने के बाद चामुण्डा माता चौराहा, चरक अस्पताल के बाहर, कोयला फाटक, बीमा चौराहा, दरगाह मंडी चौराहा, मोहन नगर माता मंदिर तिराहा, इंदिरा नगर से खिलचीपुर नाका तक बस रोककर सवारी बैठा रहे हैं।

दुर्घटना का अंदेशा, लगता है जाम

Advertisement

बस ऑपरेटरों द्वारा जगह-जगह बस रोककर सवारी बैठाने की स्थिति में मुख्य मार्ग पर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। कई बार स्थिति यह होती है कि एक के पीछे एक बसें खड़ी होने के कारण दूसरे वाहनों के आवागमन को जगह नहीं रहती ऐसे में जाम की स्थिति भी बन जाती है। यह स्थिति देवासगेट से खिलचीपुर नाका तक मेन रोड के अलावा हरिफाटक ओवरब्रिज से नानाखेड़ा बस स्टैंड की भी है।

Related Articles