Advertisement

आरिफ, मैंने तुम्हें कभी धोखा नहीं दिया, तुमने हंसती-खेलती दो जिंदगियां बर्बाद कर दीं

साबरमती रिवर फ्रंट के पास खुद का वीडियो बनाकर खुदकुशी करने वाली आयशा का लिखा एक खत सामने आया है। आयशा ने यह खत अपने पति आरिफ खान के नाम लिखा था, जिसे पति को भेजा नहीं था। आयशा का केस लड़ रहे वकील जफर पठान ने शनिवार को यह खत अदालत में पेश किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पति के नाम लिखे आखिरी खत में आयशा ने आरिफ के लिए लिखा है कि मैं तुमसे प्यार करती हूं। साथ ही खुद पर होने वाले जुल्मों का भी जिक्र किया। आयशा ने लिखा, माई लव आरु (आरिफ)। ऐसी कई चीजें हैं, जो मैंने नहीं कीं। मुझे बहुत गलत लगा कि तुमने मेरा नाम आसिफ के साथ जोड़ दिया। आसिफ मेरा सबसे अच्छा दोस्त और सबसे अच्छा भाई है। जब मुझे चार दिन के लिए एक कमरे में बंद कर दिया गया था, तो खाने के लिए पूछने वाला तक कोई नहीं था। यहां तक कि जब मैं प्रेग्नेंट थी, तो आप नहीं आए। जब आप आए, तो आपने मुझे पीटा। इससे मेरे लिटिल आरू की मौत हो गई। अब मैं उसके पास जा रही हूं।

तुमने दो जिंदगियां बर्बाद कर दीं
आयशा ने आगे लिखा, मैंने कभी धोखा नहीं किया। हंसती-खेलती दो जिंदगियां बर्बाद हो गईं। मैं गलत नहीं थी, गलत आपका स्वभाव था। मैं तुम्हारी आंखों पर फिदा थी, लेकिन क्यों मैं आपको अगले जन्म में बताऊंगी। लव यू आपकी पत्नी आयशा।

Advertisement

बता दें कि पिछले दिनों अहमदाबाद में 23 साल की आयशा ने साबरमती नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसके पति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया।

आरिफ की तीन दिन की पुलिस रिमांड पूरी हो चुकी है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, तो उसकी रिमांड नहीं मांगी। इसके बाद कोर्ट ने आरिफ को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। पुलिस अब आयशा के वकील की ओर से पेश सुसाइड नोट के आधार पर आगे की जांच करेगी।

Advertisement

Related Articles