इंटरसिटी एक्सप्रेस नई दिल्ली-इंदौर का विक्रमनगर में इंजन हुआ फेल

उज्जैन से स्पेयर इंजन भेजा, दो घंटे बाद इंदौर के लिए रवाना किया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:नई दिल्ली से चलकर उज्जैन होते हुए इंदौर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (12416) नई दिल्ली-इंदौर का इंजन मंगलवार सुबह विक्रम रेलवे स्टेशन के करीब पास फेल हो गया।
इस दौरान गाड़ी मेन ट्रेक पर खड़ी रही। यात्री परेशान हुए। अन्य कुछ गाडियों को ट्रेक बदलकर निकाला गया। वहीं कुछ को आउटर पर रोक दिया। इंटरसिटी एक्सप्रेसदो घंटे बाद स्पेयर इंजन लगाकर इंदौर रवाना किया।
इंटरसिटी एक्सप्रेस (12416) मंगलवार को अपने निर्धारित समय 8:20 से 28 मिनट लेट सुबह 8:48 बजे उज्जैन स्टेशन पर पहुंची थी। सुबह 09:01 पर इंदौर के लिए रवाना किया गया था।
इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन ‘सी’ केबिन से कुछ दूर विक्रम नगर स्टेशन के पास फेल हो गया। इस दौर ट्रेन मेन लाइन ट्रेक पर खड़ी हो गई।
इसकी सूचना रेलवे के जिम्मेदारों को दी गई। रेल अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच के बाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को स्पेयर इंजन लगाकर इंदौर भेजने का फैसला किया गया। स्पेयर इंजन लाने और उसे इंटरसिटी से जोडऩे में करीब दो घंटे रवाना किया गया। इससे रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उज्जैन रेलवे स्टेशन अधीक्षक मुकेश जैन के अनुसार बिलासपुर एक्सप्रेस को ट्रेक बदलकर रवाना किया गया। वही दो-तीन गाडिय़ों का संचालन प्रभावित हुआ है।