इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के बाद संघ कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई

By AV NEWS

आराधना भवन के गेट पर 4 गनमैन तैनात, मेटल डिटेक्टर भी लगाया…

परिसर की सुरक्षा में 24 घंटे पुलिसकर्मी रहेंगे

उज्जैन।एनआईए द्वारा पिछले दिनों शहर से पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव को विराट नगर आगर रोड़ से पकडने के बाद इंटेलीजेंसी से जिला पुलिस को मिली सूचनाओं के बाद सरदारपुरा स्थित संघ कार्यालय की सुरक्षा में 4 गनमैन के अलावा यहां मेटल डिटेक्टर मशीन भी लगा दी गई है।

एनआईए द्वारा पीएफआई के खिलाफ की गई देशव्यापी कार्रवार्इ में उज्जैन के विराट नगर में रहने वाले जमील नामक युवक को भी एनआईए ने पिछले दिनों घर से उठाया था।

उसके परिजनों द्वारा कल कोठी पैलेस पर ज्ञापन देकर जमील के संबंध में जानकारी देने की मांग रखी। इधर इंटेलीजेंस एजेंसी से मिले इनपुट के बाद पुलिस द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरदारपुरा स्थित आराधना भवन कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। कार्यालय की सुरक्षा में 24 घंटे 4 सश_x009d_ पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं।

केरल में आरएसएस कार्यालय पर हो चुका है हमला

कार्रवाई के विरोध में पीएफआई के केरल बंद के दौरान हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। मटनूर में आरएसएस ऑफिस पर हमला भी हुआ। इस प्रदर्शन के बाद इंटेलीजेंस एजेंसियां सक्रिय हो चुकी हैं। संघ सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के ऑफिस की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।

सूचनाएं मिलेंगी तो कार्रवाई होगी: पीएफआई से जुड़े लोगों पर दूसरी एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई की गई है। उसके बाद उज्जैन रेंज की इंटेलीजेंस भी सक्रिय हो चुकी है। उनके द्वारा सूचनाएं मिलती हैं तो कार्रवाई करेंगे। एजेंसी से मिले आउटपुट के बाद ही पुलिस द्वारा सतर्कता के मद्देनजर कदम उठाए जा रहे हैं।– संतोष कुमार सिंह, आईजी उज्जैन रेंज

Share This Article