Advertisement

इंदौर-उज्जैन-फतेहाबाद के फेरे बढ़ाकर चार किए जाए

उज्जैन। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य विजय अग्रवाल, महेंद्र गादिया ने रेल समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन रेलयात्री सुख सुविधा समिति दिल्ली को देते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए चर्चा की। मांग की कि 19711/712 जयपुर भोपाल जयपुर गाड़ी में सीटिंग कोच चलाए जाते थे जो अब बंद कर दिए गए हैं उन्हें पुन: चालू करें, सामान्य डिब्बे भी कम कर एक्सप्रेस गाडिय़ों में एसी डिब्बे बढ़ाया जा रहे हैं जबकि स्लीपर कोच एवं सामान्य डिब्बे की आवश्यकता है,

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन-चित्तौड़ के बीच मेमू रेल गाड़ी चलाने का प्रस्ताव 2019 में पारित हुआ था इसे अविलंब चलाई जाना चाहिए, अजमेर रामेश्वरम एवं इंदौर पूरी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस उज्जैन से होकर चलाया जाना चाहिए। साथ ही मांग की कि इंदौर-उज्जैन वाया फतेहाबाद के वर्तमान में 2 फेरे हैं जिसे बढ़ाकर 4 फेरे किया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य नंदकिशोर बैरागी, उदयन पारीक, डीआर यूसीसी सदस्य महेंद्र गादिया, प्रकाश त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles