इंदौर-गांधीधाम-एक्सप्रेस दो दिन होगी अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट

By AV NEWS

ब्लॉक के कारण ट्रेन प्रभावित

उज्जैन। प. रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दो ट्रेने, अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद-विरमगाम खंड में ब्लॉक के कारण प्रभावित होगी।
22 अक्टूबर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी सं. 20936 इंदौर गांधीधाम एक्सप्रेस अहमदाबाद स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। अहमदाबाद से गांधीधाम के मध्य निरस्त रहेगी। 23 अक्टूबर को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी सं. 20935 गांधीधाम इंदौर एक्सप्रेस अहमदाबाद से चलेगी तथा गांधीधाम से अहमदाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।

लखनऊ मंडल में ब्लॉक: प. रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली अहमदाबाद वाराणसी सिटी एक्सप्रेस को लखनऊ मंडल में ब्लॉक के कारण वाराणसी सिटी स्टेशन के स्थान पर वाराणसी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया है। 18 नवंबर तक अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी सं. 19167 अहमदाबाद वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा एवं 21 नवंबर तक वाराणसी सिटी से चलने वाली गाड़ी सं. 19168 वाराणसी सिटी अहमदाबाद एक्सप्रेस वाराणसी स्टेशन से चलेगी। इस दौरान 19167/19168 अहमदाबाद वाराणसी सिटी अहमदाबाद एक्सप्रेस वाराणसीसे वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।

दो ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली दो जोड़ी ट्रेने, वाराणसी स्टेशन पर इंजन रिवर्सल की समस्या को देखते हुए अस्थाई रूप से परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है। अब यह ट्रेने प्रयागराज होकर जाएगी।

31 अक्टूबर अहमदाबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस वाया छिवकी प्रयागराज- प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस- वाराणसी-वाराणसी सिटी-गोरखपुर चलेगी।

30 अक्टूबर तक गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रसे वाया गोरखपुर-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-छिवकी प्रयागराज चलेगी।

23 एवं 30 अक्टूबर को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 19091 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस वाया छिवकी प्रयागराज- प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस- वाराणसी-वाराणसी सिटी-गोरखपुर चलेगी।

24 एवं 31 अक्टूबर को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19092 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया गोरखपुर-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-छिवकी प्रयागराज चलेगी।

Share This Article