इंदौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव का रोड शो

By AV NEWS

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर में ‘जन आभार यात्रा’ में शामिल हुए। सीएम ने करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो किया। बड़ा गणपति से 5.30 बजे शुरू हुआ रोड शो करीब दो घंटे में राजवाड़ा पहुंचा। यहां सीएम ने अहिल्या माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

राजवाड़ा में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सीएम ने ₹350 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमिपूजन किया। एलिवेटेड कॉरिडोर एमआर-9 जंक्शन से शुरू होकर होलकर कॉलेज से पहले तक 7.43 किमी की लंबाई का बनेगा। एलिवेटेड कॉरिडोर की चौड़ाई 15.5 मीटर होगी। जिसका काम अहमदाबाद की कंपनी करेगी। बता दें कि एलिवेटेड कॉरिडोर को बनाने के लिए 24 महीने की समय सीमा तय की गई है।

भूमिपूजन कार्यक्रम से पहले सीएम ने बड़ा गणपति मंदिर में पूजा की। सीएम के साथ सांसद शंकर लालवानी और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री राकेश सिंह समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Share This Article