इंदौर में हिंदूवादी संगठन का बड़ा प्रदर्शन

इंदौर में हिंदू जागरण मंच ने मंगलवार को प्रदर्शन किया है। हिंदूवादी संगठन के हजारों कार्यकर्ता रीगल चौराहे पर सुबह 9 बजे से ही जुट गए। कोई घटना न हो, इसके लिए फोर्स तैनात किया गया।
11 बजे के बाद DIG मनीष कपुरिया को ज्ञापन दिया। मंच ने कहा है कि शहर में लगातार अराजकता और हिंदू विरोधी घटनाएं हो रही हैं। इसे जल्द रोका जाए। इस दौरान 150 पुलिस अफसर अपनी टीम के साथ जगह-जगह तैनात रहे हैं। फिलहाल, ड्रोन से निगरानी की जा रही है।