इंदौर में 166 नए संक्रमित मरीज मिले ,1 की मौत

By AV NEWS

इंदाैर में लगातार संक्रमिताें की संख्या 150 के ऊपर बनी हुई है। देर रात आई सैंपल रिपोर्ट में 166 संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक मरीज की जान भी गई है। इतने संक्रमित 2155 टेस्ट सैंपल में से आए हैं। 2005 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 28 रिपीट पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1357 हो गई है। अब तक 8 लाख 48 हजार 54 मरीजों के सैंपल जांच जा चुके हैं। इसमें से 60 हजार 886 संक्रमितों में से 58 हजार 597 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 936 की जान गई।

कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने के बीच नाइट कर्फ्यू को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। इससे पहली कोरोना की समीक्षा में सीएम ने 8 मार्च तक इस पर फैसला लेने की बात कही थी, वहीं माना जा रहा है कि एक बार फिर सीएम पहले इंदौर और भोपाल को लेकर कोरोना संक्रमण की समीक्षा करेंगे और संभवता एक बार और जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कर सभी जनप्रतिनिधियोें को साथ लेकर अगली सख्ती को लेकर फैसला होगा।

Share This Article