इंदौर सांसद की पत्नी का निधन

सांसद शंकर लालवानी की पत्नी अमिता लालवानी का बुधवार दोपहर निधन हो गया। वे कई दिनों से बीमार थीं। पिछले दिनों उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनके निधन की सूचना मिलते ही समाजजन व पार्टी में शोक की लहर छा गई। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं का उनके निवास पर पहुंचना शुरू हो गया। इधर, सिंधी समाज ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। अंतिम संस्कार बुधवार शाम 5.30 बजे रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर होगा।