इतिहास में पहली बार समन्वय नहीं होने से मतदान, 131 सदस्य करेंगे वोटिंग

नगर पालिक निगम बिल्डर एसोसिएशन के चुनाव
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। नगर पालिक निगम बिल्डर एसोसिएशन के इतिहास में पहली बार मतदान से अध्यक्ष का चुनाव होगा। दरअसल अभी तक अध्यक्ष का चुनाव समन्वय-सर्व सहमति से होता आया है। इस मर्तबा सत्तारूढ़ दल के नेता का संरक्षण मिलने के बाद एक ठेकेदार की हठधर्मिता के कारण मतदान की नौबत बनी है। अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार हैं। मतदान शनिवार को गोला मंडी स्थित अग्रवाल समाज की धर्मशाला में प्रारंभ हो गया है। इसमें एसोसिएशन के 131 सदस्य वोटिंग करेंगे।
उज्जैन नगर पालिक निगम बिल्डर एसोसिएशन का गठन नगर निगम के अस्तित्व में आने के बाद और पंजीयन करीब 25 वर्ष पहले हुआ था। नगर निगम के लिए काम करने वाले तमाम ठेकेदार और बिल्डर्स एसोसिएशन के सदस्य है। एसोसिएशन बनने के बाद से अभी तक अध्यक्ष का चुनाव समन्वय-सर्वसहमति से होते रहे है। इस बार एक ठेकेदार की हठधर्मिता की वजह से मतदान की स्थिति बन गई है। मतदान गोलामंडी स्थित अग्रवाल समाज की धर्मशाला चल रहा है। अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार निवर्तमान अध्यक्ष निलेश भाया और पूर्व अध्यक्ष गिरीश जायसवाल मैदान में है। दोपहर २ बजे तक मतदान होगा। इसके एक घंटे बाद मतगणना होगी।
10 दिनों से जद्दोजहद
बिल्डर एसोसिएशन के चुनाव को लेकर 10 दिनों से जद्दोजहद चल रही थी। अध्यक्ष की दावेदारी को लेकर 14 लोगों ने अपने फार्म भरे थे, परंतु समन्वय समिति मंशा थी कि हमेशा की तरह समन्वय-सर्वसहमति से अध्यक्ष का नाम तय कर लिया जाए। इसके लिए सभी दावेदारों ने सहमति प्रदान की, लेकिन चुनाव में अचानक राजनीति हस्तक्षेप आने से गतिविधि में नाया मोड आ गया। सत्तारूढ़ दल के नेता का संरक्षण मिलने के बाद एक ठेकेदार की जिद से समन्वय नहीं बन पाया।
एसोसिएशन के चुनाव को लेकर पेंच फंस गया। सर्वसहमति के तमाम प्रयास असफल होने के चलते मतदान कराने का निर्णय लिया गया। बता दें कि निवृतमान अध्यक्ष निलेश अग्रवाल भाया का 2 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद 6 महीने कोरोना की वजह से उनका कार्यकाल बढ़ाया गया था और 6 महीने और बीत गए इस तरह उन्हें 3 साल अध्यक्ष बने हो गए। अग्रवाल ने फिर से अध्यक्ष पद की दावेदारी की। इससे एक पूर्व अध्यक्ष सहमत नहीं थे और एसोसिएशन के इतिहास में पहली बार चुनाव की नौबत नहीं आई। इसके चलते चुनाव रोचक हो गया है।









