इस्लामी सवालों पर होगा क्विज़ कॉम्पिटिशन में तकऱीरी मुक़ाबला

इस्लामी सवालों पर होगा क्विज़ कॉम्पिटिशन में तकऱीरी मुक़ाबलाउज्जैन। समाज के बच्चों की हौसला अफजाई और उनकी अदबी व इल्मी प्रतिभा को उभारने के लिए 24 अक्टूबर को सुबह 9 से रात 9 बजे तक स्कूल, कॉलेज और मदरसों के छात्र-छात्राओं का मध्यप्रदेश तकऱीरी मुक़ाबला होगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
कमेटी द्वारा प्रायमरी, मिडिल, हॉयर सेकेंडरी, कॉलेज ग्रुप के उम्मीदवारों को अलग-अलग टॉपिक दिया जाएगा। साथ ही 25 अक्टूबर को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। ये निर्णय सीरत उन नबी कमेटी शहर उज्जैन की बैठक में लिया गया। यह जानकारी कमेटी के सदर हाजी फ़हीम सिकंदर और अशरफ पठान ने दी। शहर क़ाज़ी खलिकुर्रेहमान ने प्रोग्राम को कामयाब बनाने की समाजजनों से अपील की है।
Advertisement