इस बार स्कूल्स के अवकाश में बदलाव

वर्ष के अंत में नहीं, नए साल के प्रारंभ रहेंगी छुट्टियां
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। सालों से दिसंबर के आखिरी में स्कूल्स में ही छुट्टियां रहती थी,लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। शिक्षण संस्थाओं में हर बार वर्ष के अंत में 25 दिसंबर से सात से आठ दिन के लिए होने वाले अवकाश की अवधि में बदलाव किया गया है।

कई वर्षो से प्रदेश के शासकीय-अशासकीय स्कूल्स में २५ दिसंबर से सात-आठ दिन का अवकाश रहता था। इसे बड़े दिन या क्रिसमस की छुट्टियां कहा जाता है। इस बार जनवरी की शुरुआत में छुटिट्यों के आदेश जारी किए गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक इस बार छुट्टी 1 से 4 जनवरी के बीच रहेगी। इसके पहले 31 दिसंबर को रविवार है। इससे स्कूलों में पांच दिन की छुट्टियां रहेंगी। बच्चों के साथ ही शिक्षकों की भी छ़ुट्टियां रहेंगी। पिछले साल की छुट्टियों की बात की जाए तो 25 से 31 दिसंबर तक की छुट्टियां रही थी।
शीतकालीन अवकाश जनवरी में
जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार हर बार दिसंबर के आखिरी में छुट्टियां रहती थी। इस बार शीतकालीन अवकाश जनवरी में रहेगा। यह बदलाव क्यों किया गया इसकी जानकारी नहीं है। आदेश भोपाल से ही जारी हुए हैं। इधर शहर के तमाम सीबीएसई मिशनरी स्कूल्स मैनेजमेंट ने अवकाश के संबंध में विधिवत आदेश जारी कर दिए है। इन स्कूल्स में २४,२५ और २६ दिसंबर के अलावा एक जनवरी २०२४ से ४ जनवरी २०२४ तक अवकाश घोषित किया है।










