ईद-मिलादुन्नबी पर बोहरा समाज का चल समारोह 26 को

उज्जैन। बोहरा समाज द्वारा ईदमिलादुन्नबी के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार, इस वर्ष भी कमरी मार्ग स्थित मजार-ए-नजमी से चल समारोह निकाला जायेगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement 
 
जिसमें समाज के 4 स्काउट बैंड, घोड़े, बग्घी, उज्जैन के स्थानीय बैंड के अलावा स्कूली बच्चे एवं कुछ सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया जावेगा।
बोहरा समाज के पीआरओ शेख अली असगर मोअय्यदी ने बताया कि यह चल समारोह शहर के सभी पाँच मोहल्लों के आमिल की उपस्थिति में कमरी मार्ग, गोपाल मंदिर, छत्री चौक, सराफा, कंठाल, तेलीवाड़ा चौराहा, निकास चौराहा, खजूर वाली मस्जिद, केडी गेट होता हुआ कमरी मार्ग पर समाप्त होगा।
Advertisement 
 










