ईसाई धर्मगुरु रहे बेनेडिक्ट का निधन

ईसाइयों के सबसे बडे़ धर्मगुरु पोप इमेरिटस बेनेडिक्ट XVI का निधन हो गया है। वेटिकन ने उनके इस दुनिया से अलविदा कहने की घोषणा की है। वेटिकन ने बताया कि पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट सोलहवें ने शनिवार की सुबह 9:34 बजे अंतिम सांस ली है। 95 साल की उम्र में पूर्व पोप बेनेडिक्ट सोलहवें का निधन हुआ है।हालांकि, वेटिकन के इतिहास में पहली बार होगा जब पोप के निधन के बाद नए पोप का चुनाव नहीं होगा क्योंकि पूर्व पोप बेनेडिक्ट अपने जीवनकाल में ही पद छोड़कर अपनी जगह दूसरे को सौंप चुके थे।

Related Articles