ई रिक्शा चालक से किराया पूछा और चाकू मारे

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन बीती रात मोहन नगर तिराहे पर ई रिक्शा चालक को दो युवकों ने रोका और खिलचीपुर नाके जाने का किराया पूछने के बाद चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और केस दर्ज किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
गोपालपुरी पिता रामपुरी 40 वर्ष निवासी बापू नगर ई रिक्शा चलाता है। गुरुवार को वह हरसिद्धिसे सवारी छोड़कर मोहन नगर तिराहे पर वाहन के साथ खड़ा था तभी दो युवक उसके पास आये और खिलचीपुर नाके जाने का किराया पूछा। गोपाल ने 20 रुपये मांगे तो दोनों युवकों ने चाकू निकालकर उसके सिर, गर्दन पर चाकुओं से हमला किया व भाग गये। आसपास खड़े लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने गोपाल को अस्पताल पहुंचाया। उसका कहना था कि मैं बदमाशों के नाम पते नहीं जानता लेकिन चेहरा देखकर पहचान सकता हूं।

Advertisement









