उज्जैन:अच्छी बारिश के लिए 22 तक इंतजार

By AV NEWS

उज्जैन। मानसून की बेरूखी ऐसी हो चुकी है कि लोग गर्मी और उमस से बेहाल हैं, पंखे और कूलर बेदम हो चुके हैं हर किसी को तेज बारिश का इंतजार है। इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि अच्छी बारिश के लिये 22 तक इंतजार करना होगा। मौसम विभाग भोपाल के अनुसार मानसून की सेंट्रल लाइन बन रही है जिससे प्रदेश के कुछ जिलों में मानसून की गतिविधि बढऩे की संभावना है लेकिन तेज बारिश होने की उम्मीद नहीं है। फोटो मुकेश पांचाल

वातावरण अनुकूल, तापमान 36 डिग्री पर पहुंचा
बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम से आगामी 22 जुलाई तक प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है। वेधशाला से मिली जानकाी के रात का न्यूनतम तापमान २६.6 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 36डिग्री पर पहुंच गया है।

Share This Article