उज्जैन:अपराधियों के Photo-Video like-Comment करने वाले पुलिस के राडार पर

By AV NEWS

व्यापामं मामले में बर्खास्त कांस्टेेबल भी गैंग में शामिल

दुर्लभ गैंग का पुलिस की इंसास रायफल के साथ वीडियो वायरल

उज्जैन।सोशल मीडिया पर अपराधियों के फोटो-वीडियो लाइक-कमेंट्स करने वाले पुलिस के रडार पर आ गए हैं। दुर्लभ गैंग का पुलिस की इंसास रायफल के साथ वीडियो वायरल हुआ है। इसमें व्यापमं मामले में बर्खास्त पुलिस कांस्टेबल भी शामिल हैं। इसके बाद पुलिस की सायबर सेल हरकत में आ गई और इसकी जांच की जा रहीं है।

कुख्यात दुर्लभ कश्यप गैंग ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर वीडियो अपलोड किया है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमा भी सतर्क हो गया है। दरअसल सनसनीखेज वीडियो में बर्खास्त पुलिस आरक्षक और इंदौर में हत्या के आरोप के साथ अन्य बदमाश लोडेड इंसास रायफल लेकर पार्टी करते नजर आ रहे हैं। मामला सामने आने पर एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने जांच के निर्देश दिए है।

कुख्यात दुर्लभ कश्यप की हत्या के बाद भी गैंग में शामिल बदमाश सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने के काम से बाज नहीं आ रहे हैं। गिरोह ने हाल ही में फेसबुक पर महाकाल मंडली ग्रुप पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में बदमाश एक कमरे में पार्टी करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान गैंग के सदस्य के हाथ में इंसास रायफल भी दिख रही है।

आरक्षक व्यापमं घोटाले का आरोपी

इंसास ऑटोमेटिक रायफल है। यह पुलिस या पैरामिलेट्री फोर्स के पास होती है। गैंग के पास रायफल के वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा आरक्षक राहुल है। वह व्यापमं मामले में सस्पेंड है। मामले में जांच चल रही है। रायफल उसी के पास है। वीडियो अन्य जगह का हो सकता है। बावजूद वह भी जांच कर रहे हैं।

चयन इंदौर में हत्या का आरोपी

वायरल वीडियो में इंसास रायफल के साथ वीडियो में नयापुरा का चयन बोहरा नजर आ रहा है। उसे करीब सालभर पहले रासुका में जेल भेजा था। छूटने के बाद आरोपी फिर से घटना कर फरार हो गया था। कुछ दिन पहले उसने अपने दोस्त के साथ इंदौर में बदमाश अनिल दीक्षित की गोली मारकर हत्या कर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था। हालांकि बाद में पकड़ा गया था।

कुंडली बना रही पुलिस

इंटरनेट मीडिया पर अपलोड अपराधियों के फोटो और वीडियो पर लाइक व कमेंट्स करना भारी पड़ सकता है। पुलिस ऐसे लोगों की भी कुंडली बना रही रही है।

पुलिस अधिकारियों द्वारा इसके लिए जिम्मेदारी तय की जा रही है। बता दें कि 12 जुलाई को न्याय नगर (हीरानगर) इंदौर में दुर्लभ कश्यप (मृत) गैंग चयन ने अपने साथी के साथ एक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना से पहले इंटरनेट मीडिया पर वीडियो अपलोड किए और चैलेंज भी दिया। जानकारी मिली है कि आरोपितों के गिरोह में कई युवा हैं जो इंटरनेट मीडिया पर फेमस करने का काम करते हैं।

सूत्रों के अनुसार हत्याकांड में उज्जैन का आरोपी/बदमाश के शामिल होने के बाद उज्जैन/इंदौर पुलिस मिलकर सोशल मीडिया पद एक्टिव बदमाशों और गैंग के सदस्य की कुंडली तैयार करेगी।

इसमें वे लोग भी शामिल किए जा सकते है जिन पर अपराध भले ही दर्ज न हो, लेकिन किसी न किसी रुप में अपराधियों की मदद करते हैं। इसमें अपराधियों के साथ-साथ उनकी आय के स्त्रोत,जमानतदार, फरारी में मददगार, स्वजन, रिश्तेदारों सहित बैंक खातों और वाहनों तक की जानकारी रखी जाएगी।

Share This Article