Advertisement

उज्जैन:अब हरसिद्धि चौराहा से भक्तों को महाकाल में प्रवेश

जूता-चप्पल स्टैंड नहीं होने से लोग परेशान

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खत्म

बिना मास्क कर रहे लोग प्रवेश

Advertisement

उज्जैन। सावन माह में महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने आने वाले सामान्य दर्शनार्थियों को चारधाम मंदिर के सामने से प्रवेश दिया जा रहा था। यहीं से सशुल्क दर्शनार्थियों को दूसरे बेरिकेड्स से प्रवेश दिया गया, लेकिन अब भीड़ कम होने के कारण व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

अनलॉक प्रक्रिया के बाद प्रशासन द्वारा महाकालेश्वर मंदिर में सामान्य लोगों को दर्शनों के पूर्व ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के माध्यम से दर्शन कराये जा रहे थे, लेकिन सावन माह लगने के साथ लोगों की भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति को यह निर्णय बदलना पड़ा और बिना स्लाट बुकिंग के लोगों को दर्शन कराना पड़े। भीड़ नियंत्रण के लिये पहले सामान्य व सशुल्क दर्शनार्थियों को 4 नंबर गेट से प्रवेश देना शुरू किया। फिर बड़ा गणेश के सामने से और आखिर में चारधाम मंदिर तक बेरिकेडिंग कर यहां से सामान्य व सशुल्क दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया गया जबकि सभी लोगों को रूद्रसागर की ओर निर्गम द्वार से बाहर किया गया था।

Advertisement

अब 15 मिनिट में हो रहे दर्शन: सावन माह समाप्त होने के साथ ही महाकालेश्वर दर्शन को देश भर से आने वाले लोगों की संख्या भी सामान्य हो गई है। इसी के मद्देनजर प्रशासन द्वारा हरसिद्धी चौराहे से बेरिकेड्स में लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। यहां से पैदल चलकर लोग बड़ा गणेश के सामने से रूद्रसागर, शंख द्वार के सामने से टनल के रास्ते मात्र 15 मिनिट में भगवान के दर्शन कर रहे हैं।

यहां हो रही परेशानी: हरसिद्धि चौराहा से बेरिकेड्स में प्रवेश की व्यवस्था तो की लेकिन यहां जूता चप्पल स्टैंड नहीं होने के कारण लोग बेरिकेड्स के पास ही जूते चप्पल उतारकर दर्शनों के लिये जा रहे हैं। दूसरी बात यह कि कोरोना गाइड लाइन मास्क लगाने के नियम का भी पालन नहीं हो रहा।

दर्शन के समय में बदलाव नहीं
दर्शन के समय में बदलाव नहीं किया है। दर्शन का समय प्रात 5 से रात्रि 09 बजे तक रहेगा। महाकालेश्वर भगवान के सामान्य दर्शन प्रीबुकिंग के माध्यम से ही होंगे। सभी श्रद्धालु प्री-बुकिंग कराकर कोविड प्रोटोकॉल के तहत वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट या 48 घण्टे पूर्व की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाकर निर्धारित दर्शन स्लॉट में ही दर्शन हेतु आ सकेंगे। भस्मार्ती के पश्चात सामान्य दर्शनार्थियों के लिये श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु प्रवेश सुबह 5 से रात 9 बजे तक प्री-बुकिंग के माध्यम से होंगे। इस दौरान वीआईपी 250 रुपए टिकिट वाले काउन्टर चालू रहेंगे।

Related Articles