उज्जैन:आरक्षक के बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By AV NEWS

रात में भाई खाने के लिये बुलाने पहुंचा तो कमरे में लटका मिला

उज्जैन। अज्ञात कारणों के चलते कायथा थाने में पदस्थ आरक्षक के बेटे ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि छोटा भाई रात में उसे खाने के लिये कमरे में बुलाने गया था जहां वह लटका मिला।

संजय पिता मोहनलाल 34 वर्ष निवासी कनासिया थाना मक्सी को शनिवार रात 11.30 बजे छोटा भाई अजय खाने के लिये कमरे पर बुलाने गया। यहां अजय ने देखा कि संजय फांसी पर लटका है। परिजन शव उतारकर जिला चिकित्सालय लाये जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित किया। चौकी पुलिस ने बताया कि परिजन शव ले जाने के लिये जिद कर रहे थे हालांकि समझाईश के बाद शव को पीएम के लिये पीएम रूम में रखवाया। संजय के रिश्तेदार अर्पित जाटव ने बताया कि संजय के पिता मोहनलाल कायथा थाने में आरक्षक हैं। पत्नी सोनिया आशा कार्यकर्ता हैं। सोनिया अपने दोनों बच्चों के साथ दूसरे घर में खाना खाने गई थी तभी संजय ने फांसी लगाई। संजय भाजपा कार्यकर्ता भी था। उसने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की इसकी जानकारी नहीं।

Share This Article