उज्जैन:एक्टिवा से घर लौट रही महिला के गले से बाइक सवार ने सोने की चैन झपटी

By AV NEWS

उज्जैन। बीती रात एक्टिवा से घर लौट रही महिला के गले से बाइक सवार बदमाश ने पैंडल लगी सोने की चैन झपट ली और भाग गया। माधव नगर पुलिस ने बताया सुमन पति राकेश गेहलोत निवासी आजाद नगर बेटी समीक्षा के साथ एक्टिवा से रामी नगर में रहने वाले भाई रितेश गोयल के घर गई थी।

वहां से लौटते समय सुमन की एक्टिवा सेंटमेरी स्कूल के पास पंचर हो गई। उन्होंने बेटी को पैदल घर भेज दिया और स्वयं एक्टिवा को धक्का लगाते हुए पुष्पामिशन अस्पताल के सामने से पैदल घर जा रही थीं। इसी दौरान बाइक पर एक युवक आया। उसने सुमन के नजदीक आकर बाइक धीमी की। उनके गले से सोने का पैंडल डली चैन झपटी और भाग गया। सुमन ने पुलिस को बताया कि रात 7.20 बजे बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें एक युवक बिना मास्क के बाइक से जाता दिख रहा है। सुमन के पति राकेश गेहलोत ने बताया कि सोने की चैन में पैंडल भी था जिसका वजन 25 ग्राम है।

Share This Article