उज्जैन:एक साल से डिप्रेशन में चल रहे वकील ने जहर खाया, मौत

By AV NEWS

पिछले साल कोरोना की चपेट में आए थे, तब से थे डिप्रेशन में

उज्जैन।एक साल से डिप्रेशन में चल रहे वकील ने जहर खा लिया, इसके चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक खंदार मोहल्ला निवासी विजय जायसवाल पिता नारायण जायसवाल उम्र 42 साल पिछले साल मार्च में कोरोना की चपेट में आए थे। उसके बाद से वे डिप्रेशन में चल रहे थे। शुक्रवार दोपहर 3 बजे उन्होंने सल्फास की गोली खा ली थी। गंभीर हालत में पत्नी अंजली जायसवाल अस्पताल लेकर आई थी, सीएचएल अपोलो अस्पताल में रात 12 बजे उनकी मौत हो गई। जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेजा गया।

नमकीन की दुकान भी थी
वकील के घर में ही सेंव और नमकीन की दुकान भी थी, वे दुकान पर भी बैठते थे, लेकिन दोपहर में जब उन्होंने दुकान नहीं खोली तो पत्नी ने जाकर पता लगाया कि आखिर दुकान क्यों नहीं खुली। वहां जाने पर पता चला कि उन्हें उल्टी दस्त हो रहे हैं।वे उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल में भी उन्होंने नहीं बताया था कि उन्होंने सल्फास खा लिया है। रात में आठ बजे जब डाक्टर ने सख्ती से पूछा तब उन्होंने पांच घंटे बाद बताया कि उन्होंने सल्फास का पाउडर खाया है। इतना समय हो जाने की वजह से जहर पूरे शहर में फैल गया था, इस वजह से वकील को नहीं बचाया जा सका।

Share This Article