उज्जैन:कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष सोनी और प्रदेश सचिव यादव को नोटिस देने की चर्चा

चेतन यादव बोले-मुझे कोई नोटिस नहीं मिला
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
महेश परमार ने कहा-मेरी जानकारी में नहीं
उज्जैन। नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार की हार को लेकर सोशल मीडिया पर प्रदेश कांग्रेस का एक पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें दावा किया जा रहा है कि शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष महेश सोनी और प्रदेश सचिव को एक नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा गया है। इसे लेकर कांग्रेस में हलचल मची हुई है।
इस संबंध में अक्षर विश्व ने सोमवार सुबह जब कांग्रेस के चेतन यादव से चर्चा की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुझे अभी इस तरह का कोई पत्र या नोटिस नहीं मिला है। सोशल मीडिया पर एडिटिंग कर कुछ भी चलाया जा सकता है। मेरे पास में ऐसा कोई पत्र अधिकृत तौर पर नहीं पहुंचा है।
इधर तराना विधायक एवं कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार से चर्चा की तो उन्होंने दो टूक कहा कि नोटिस के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं हैं। वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया से चर्चा करना चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।
क्यों आया मामला चर्चा में…महेश परमार चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मुकेश टटवाल से मात्र ७३६ वोटों से पराजित हुए। उनकी हार के बाद से ही कहा जाने लगा कि कुछ कांग्रेस नेताओंं ने चुनाव से दूरी बना ली। परमार अकेले ही किला लड़ाते रहे। इसी का नतीजा रहा कि उनकी कश्ती किनारे पर आकर डूब गई। बहरहाल पत्र में कितनी सच्चाई है यह तो वरिष्ठ नेता ही बता सकेंगे।