Advertisement

उज्जैन:क्राउड मैनेजमेंट फेल, महाकाल दर्शन के दौरान चारधाम मंदिर पर भीड़ में दबे श्रद्धालु,VIDEO

क्राउड मैनेजमेंट फेल, महाकाल दर्शन के दौरान चारधाम मंदिर पर भीड़ में दबे श्रद्धालु

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

घायलों के परिजन बोले…नहीं मिली किसी से मदद, हमने खुद 4 लोगों को कराया भर्ती

व्यवस्था के लिए मंदिर समिति के गार्ड्स ने चलाई लाठियां

Advertisement

भीड़ के दबाव के कारण शेड भी गिर गए…

उज्जैन। सावन माह का दूसरा सोमवार होने की वजह से भगवान महाकालेश्वर के दर्शनों को हजारों की संख्या में देश भर से लोगों के मंदिर पहुंचने का सिलसिला जारी है।

Advertisement

यही वजह रही कि जिला पुलिस प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा पूर्वानुमान लगाकर की गई दर्शन व्यवस्था सुबह पूरी तरह फैल हो गई। हालत यह हो गई कि भीड में दबकर श्रद्धालु बेहोश हुए जिन्हें परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया।


प्रीतम मीणा पिता अमरसिंह 45 वर्ष और गजेन्द्र सिंह पिता दौलतसिंह 50 वर्ष दोनों निवासी आरोन गुना परिवार के 14 लोगों के साथ बीती रात उज्जैन दर्शन करने आये थे।

यहां सुबह 6 बजे सभी लोग चारधाम मंदिर के सामने सामान्य दर्शनार्थियों की कतार में लगे। भीड अधिक होने व धक्का-मुक्की के बीच परेशानियों का सामना करते हुए सभी लोग आगे बढ रहे थे तभी पीछे से शोर के साथ भीड का दबाव अत्यधिक बढ गया जिसमें दबने से प्रीत मीणा और गजेन्द्र सिंह बेहोश हो गये।

अव्यवस्था से आहत भक्त बोले- पता होता तो आने में 10 बार सोचते

प्रीतम और गजेन्द्र के परिजनों ने बताया दोनों को बडी मुश्किल से बाहर निकालकर चारधाम मंदिर की तरफ ले गये। यहां पुलिसकर्मियों और मंदिर समिति कर्मचारियों से मदद मांगी लेकिन किसी ने नहीं सुनी। हमें पहले से इस बात की जानकारी नहीं थी कि मंदिर दर्शन में इतनी परेशानी आयेगी।

भीड में कोई मदद करने वाला भी नहीं मिलेगा नहीं तो यहां आने से पहले 10 बार सोचते। दूसरे लोग भी भीड में दब रहे थे लेकिन पुलिस और गाड्र्स सिर्फ डंडे दिखाकर इधर उधर कर रहे थे न कि व्यवस्था बना रहे थे।

कहां गई एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम


प्रशासन द्वारा दावा किया गया था कि महाकाल मंदिर में दर्शनों के लिये बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये एम्बुलेंस और तुरंत उपचार के लिये डॉक्टरों की टीम को तैनात किया गया है, लेकिन सुबह 6 बजे चारधाम के सामने हुए घटनाक्रम के बाद श्रद्धालुओं ने बताया कि न तो यहां एम्बुलेंस थी और न ही कोई डॉक्टर मौजूद था। दोनों बेहोश व्यक्तियों को परिजन आटो में डालकर जिला चिकित्सालय आये।

Related Articles