उज्जैन। शिप्रा पुल के पास बैठकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने वाले तीन बदमाशों को नीलगंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर औजार बरामद किये हैं। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वाकणकर रोड़ शिप्रा पुल के पास घेराबंदी कर दीपक उर्फ दीपा पिता तेजूलाल निवासी शांति नगर, अर्जुन पिता तेजूलाल, अजय उर्फ खज्जा पिता गोवर्धनलाल माली को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। इनके पास से हथौड़ी, पेचकस सहित अन्य औजार बरामद हुए। तीनों बदमाश आदतन अपराधी हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे उसके पहले पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।