उज्जैन।माधव नगर पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है, लेकिन मामला बाइक गिरवी रखने का सामने आया है जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
टीआई मनीष लोधा ने बताया कि थाना क्षेत्र से चोरी हुई मोटर सायकल की खोजबीन के दौरान लालू निवासी भरतपुरी को हिरासत में लिया था। पकड़ाये युवक ने बताया कि जिस व्यक्ति ने मोटर सायकल चोरी की रिपोर्ट लिखाई है उसने बाइक मेरे पास गिरवी रखी है, उधार रुपये लौटाने पर गिरवी रखी बाइक लौटाना है। लालू द्वारा दिये गये बयान के बाद अब पुलिस द्वारा फरियादी से पूछताछ कर सच्चाई का पता लगा रही है।
तीन मोटर सायकल चोरी
पवन पिता रमेशचंद्र मीणा निवासी मंछामन कालोनी की बाइक आरजे 25 एसपी 4570 रजिस्ट्रार ऑफिस के सामने भरतपुरी से और नरसिंह पिता दुला लोबाना निवासी मायापुरी की बाइक एमपी 70 एम 6944 एसएस अस्पताल के सामने से चोरी हुई। दोनों मामलों में माधव नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। इधर भेरूगढ़ पुलिस ने शुभम पिता कन्हैयालाल निवासी हीरामिल की चाल की रिपोर्ट पर बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज किया।