उज्जैन:चोर का मकसद रेमडेसिविर इंजेक्शन चुराना तो नहीं था..?

By AV NEWS

उज्जैन। खाद्य एवं औषधीय विभाग के ताले तोड़कर अज्ञात बदमाश ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन चोर कुछ भी नहीं ले गया। खास बात यह कि यहीं से रेमडेसिविर इंजेक्शन का अस्पतालों में वितरण होता है। आशंका है कि कहीं चोर इंजेक्शन चोरी करने तो नहीं आया था। कोतवाली पुलिस ने विभाग के ड्रायवर गजरात की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की है।

पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह विभाग का ड्रायवर गजराज सिंह पिता नारायण सिंह निवासी प्रकाश नगर सांवेर रोड़ यहां पहुंचा तो ताला टूटा देखा जिसकी सूचना लिपिक जीवन कुमावत को दी। अज्ञात बदमाश ने कार्यालय में रखी 7 अलमारियों के ताले तोड़े, सामान बिखेरा लेकिन चोरी कर कुछ नहीं ले गया। कर्मचारी प्रेमप्रकाश तिवारी ने बताया कि यहां से कोरोना मरीजों को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन अस्पतालों को प्रतिदिन वितरित होते हैं। चोर ने सामान उलट पलट तो किया लेकिन चुराकर कुछ नहीं ले गया। इस कारण आशंका है कि कहीं चोर इंजेक्शन चुराने तो नहीं आया था।

Share This Article