उज्जैन:डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश खेत से पकड़ाएं

चोरी, जेबकटी के पहले से थाने में दर्ज हैं केस
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। महाकाल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चमत्कारी त्रिशूल बडऩगर रोड स्थित खेत से पांच बदमाशों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि रात में मुखबिर से सूचना मिली थी कि रईस उर्फ जमाई पिता अब्दुल रहमान निवासी बेगमबाग, शेर खान उर्फ मुन्ना पिता अब्दुल रशीद निवासी नीलगंगा मल्टी, शेरू पिता अली मोहम्मद निवासी महाकाल मैदान, फैजल उर्फ फैजी पिता अकरम और गोलू पठान पिता अकरम दोनों निवासी तकिया मस्जिद बडनगर रोड स्थित चमत्कारी त्रिशूल के पीछे खेत में बैठकर मोहनपुरा पेट्रोल पम्प लूटने की योजना बना रहे हैं।
पांचों बदमाशों को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकडा और इनके पास से तलवार, चाकू, सरिया, मिर्च पावडर आदि बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि पकडाये बदमाश आदतन अपराधी हैं जिनके थाने में पहले से केस दर्ज हैं।