उज्जैन:दुर्लभ कश्यप गैंग के बदमाश पर रासुका 28 को किया जिलाबदर

By AV NEWS

उज्जैन। अपराध पर नियंत्रण के लिए प्रशासन ने नामजद और निगरानीशुदा बदमाशों पर रासुका और जिलाबदर की कार्रवाई की हैं। इसके बाद दुर्लभ कश्यप गैंग के बदमाश को इंटरनेट मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करने के बाद रासुका के तहत जेल भेज दिया गया है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के 28 बदमाशों को जिलाबदर करने के आदेश कलेक्टर आशीषसिंह ने जारी कर दिए हैं।

इसके अलावा जीवाजीगंज पुलिस ने एक दर्जन बदमाशों पर जिलाबदर करने व 250 बदमाशों को बांड ओवर करने की तैयारी कर ली है। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश दुर्लभ कश्यप की हत्या के बाद उसके साथी लगातार इंटरनेट मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट कर लोगों को धमका रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दुर्लभ के साथी चयन उर्फ हितेश पुत्र राजकुमार बोहरा को रासुका के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। चयन के खिलाफ पांच केस दर्ज हैं।

Share This Article