उज्जैन:दो बदमाशों से पुलिस ने ढाई किलो गांजा बरामद किया

By AV NEWS

लॉकडाऊन में काम छूटा तो शुरू कर दिया गांजा बेचना

उज्जैन। महाकाल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सदावल रोड़ से दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से ढाई किलो गांजा बरामद किया है। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि लॉकडाऊन में काम छूट गया था इस कारण गांजा बेचना शुरू कर दिया।
पुलिस ने बताया कि अमजद मेव पिता शब्बीर निवासी नामदारपुरा और हेमंत पिता गणेश खत्री निवासी रंगबावड़ी सदावल रोड़ पर प्लास्टिक का झोला लेकर खड़े थे। मुखबिर से सूचना मिली तो दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा और झोले की तलाशी ली जिसमें ढाई किलो गांजा कीमत 25 हजार रुपये का रखा था। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। अमजद मेव का कहना था कि पहली बार गांजा बेचने का काम शुरू किया क्योंकि पिछले एक माह से लॉकडाऊन लगा है। काम धंधा कुछ नहीं है। रुपयों की जरूरत थी तो यह काम शुरू कर दिया लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।

Share This Article