उज्जैन:दौलतगंज सब्जी मंडी हटाने के विरोध में व्यापारी आज बनाएंगे रणनीति

सरकार गरीबी हटाने की जगह गरीब को हटा रही : गेहलोत
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
उज्जैन। दौलतगंज सब्जी मंडी हटाने के विरोध में आज मंडी के व्यापारी और अन्य लोग रणनीति बनाएंगे। उक्त जानकारी देते हुए पार्षद रेखा गेहलोत ने बताया कि नगर निगम कमिश्नर और सुबोध जैन से मंडी नहीं तोडऩे का आग्रह किया गया था, परन्तु उन्होंने मंडी फिर भी तोड़ दी। यह गरीबी हटाने के स्थान पर गरीबों का हटाया जा रहा है। पहले भी चर्चा में बताया गया था कि नीचे पार्किंग बनाकर ऊपर सब्जी मंडी के लिए ओटले बनाकर दिए जा सकते हैं। परन्तु निगम के अफसर नहीं माने और मंडी को जबरन तोड़ दिया।
Advertisement









